Trending Now












गिलोय से लिवर डैमेज होने वाली स्टडी का आयुष मंत्रालय ने खंडन किया है. मंत्रालय ने कहा कि स्टडी को सही ढंग से नहीं किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि गिलोय को लिवर डैमेज की खबरों से जोड़ना भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली के लिए भ्रामक और विनाशकारी हो सकता है, क्योंकि आयुर्वेद में गिलोय का प्रयोग कई समस्याओं में होता है. यहां तक की इसे लीवर के लिए भी लाभकारी माना जाता है. स्टडी को एनालाइज करने के बाद देखा गया कि इसके लेखकों ने जड़ी-बूटी की सामग्री का विश्लेषण नहीं किया था, जिसे उन 6 मरीजों ने खाया था. आयुष मंत्रालय ने कहा कि यह जानना जरूरी है कि जिसे मरीजों ने खाया है वो सच में गिलोय है या टिनोस्पोरा क्रिस्पा (TinosporoCrispa). इसके लिए या तो उन्होंने किसी वनस्पतिशास्त्री की राय ली होगी या किसी आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह.आयुष मंत्रालय ने कहा कि ऐसी कई स्टडी हैं जो बताती हैं कि जड़ी बूटी की सही पहचान न करने से गलत परिणाम हो सकते हैं. एक समान दिखने वाली जड़ी बूटी टिनोस्पोरा क्रिस्पा (TinosporoCrispa) का लीवर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए, गिलोय जैसी जहरीली प्रकृति के लेबलिंग से पहले लेखकों को मानक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पौधों की सही पहचान करने की कोशिश करनी चाहिए थी, जो उन्होंने नहीं की. आयुष मंत्रालय ने कहा -स्टडी में कई खामियां जानिए आचार्य चाणक्य की नीति इसके अलावा भी स्टडी में कई खामियां हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि रोगियों ने कौन सी खुराक ली थी या उन्होंने इस जड़ी बूटी को अन्य दवाओं के साथ लिया था या नहीं. स्टडी में रोगियों के पिछले या वर्तमान मेडिकल रिकॉर्ड को ध्यान में नहीं रखा गया है. अधूरी जानकारी पर आधारित ऐसी जानकारियां आयुर्वेद की सदियों पुरानी प्रथाओं को बदनाम करती हैं. पतंजलि ने भी इस स्टडी को किया था खारिज इससे पहले गिलोय से लिवर डैमेज होने वाली रिपोर्ट्स को पतंजलि ने खारिज किया था. योग गुरू बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण का कहना है कि आयुर्वेद में गिलोय का परंपरागत प्रयोग कई समस्याओं में होता है और इनमें लिवर रोग भी शामिल हैं. उन्होंने कहा था कि जिन 6 मरीजों के लिवर डैमेज हुए वे पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसित और दूसरी एलोपैथिक दवाएं ले रहे थे. इसलिए इस सीमित शोध के परिणामों को गिलोय के उपयोग से बिल्कुल जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.गिलोय लीवर गिलोय से लीवर ख़राब आयुष मंत्रालय GILOY LIVER GILOY IS BAD FOR LIVER MINISTRY OF AYUSH

Author