Trending Now


बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को सार्दुलगंज स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने गोदारा से मुलाकात की। लूणकरणसर क्षेत्र के नागरिकों ने विकास कार्यों की सतत सौगातें देने के लिए मंत्री श्री गोदारा का आभार जताया। मंत्री श्री गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। गोदारा ने आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न स्तरों पर जनसुनवाईयां की जा रही हैं। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अन्त्योदय को भावना के साथ काम कर रही है।

Author