
बीकानेर,बीकानेर के कालासर ग्राम पंचायत में आज मैसर्स एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड और मैसर्स दत्ता पॉवर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से प्रकृति का मान बढ़ाए, एक पेड़ मां के नाम लगाएं प्रोग्राम के तहत आज 5100 पेड़ों को कालासरा गांव वासियों को वितरित किए, पर्यावरण संरक्षण और समाज के हित में काम किया , वही इस कार्यक्रम में कंपनी के अधिकारी अनिल कुमार, विपुल प्रिय दवे, सागर धींगरा,अभिषेक , गोपीराम बेनीवाल, हितेश कुमार, भव्या गुप्ता मौजूद रहे वहीं सरपंच प्रतिनिधि राम लक्ष्मण गोदारा ,लक्ष्मण सिंह भाटी पूर्व सरपंच, गोपी किशन , भैराराम, जगदीश,शिवलाल और गांव के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे
इस अवसर पर गाँव वासियों ने मिलकर दोनों ही कंपनी के अधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि यह बहुत ही बेहतरीन और सराहनीय पहल है जिसे हमारा गांव हरा – भरा और स्वस्थ रहेगा , पर्यावरण संरक्षण ,जल संरक्षण ,स्वच्छ हवा के लिए ये अत्यंत उत्तम और महत्वपूर्ण कदम है , यह अभियान 10 दिनों तक चलेगा जिसमें कुल 5000 पेड़ लगाए जाएंगे जिसमें नीम, पीपल, बड़,आम ,अर्जुन, अशोक,शीशम खेजड़ी के पौधे विशेष कर लगाए जायेगे,
पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम के लिए कालासर गाँव के लोगों ने एनटीपीसी और डीपीआईपीएल दोनों ही टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया ,इस कार्यक्रम को लेकर गाँव वासियों , महिलाओं और युवाओं में काफी जोश और खुशी दिखाई दी