Trending Now


बीकानेर,आज मोहल्ला व्यापारियान खिदमतगार खादिम सोसाइटी द्वारा ताजियो की चोकी के पास पोरबंदर से पहलगाम अहिंसा यात्रा करने वाले गुजरात का दूसरा गांधी सैयद सद्दाम बापू कादरी एंव कुमार मकवाना का बीकानेर पहुंचने पर माला साफा स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया
इस अवसर पर पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने संबोधित करते हुए कहा ऐसी बिडलै ही लोग होते हैं जो अपना समय निकालकर अपने खर्चे से देश की एकता को कायम रखने के लिए नफरत को तोडकर मोहब्बत जोड़ने का काम करते हे मकसूद अहमद ने कहा आतंकवादी की कोई जात बिरादरी नहीं होती आंतकवादी की जात आंतकवादी है उन्होंने हदीस ” बुखारी शरीफ” का हवाला देते हुए कहा अल्लाह उन लोगों पर मेहरबानी नहीं करता जो लोगों पर मेहरबानी नहीं करते हैं किसी भी मजहब को मानने वाला बंदा आतंकवादी नहीं हो सकता
यात्रियों का स्वागत करने वालों मे हाजी गुलाम फरीद हाजी नासीर हाजी मोहम्मद जफर मोहम्मद अली हाजी शराफत अली सईदअहमद हाजी मोहम्मद हसन रशीद अहमद पूर्व पार्षद अख्तर खिदमतगार खादिम सोसायटी के पदाधिकारी हाजी जाकिर हाजी मोहम्मद नसीम मोहम्मद शोएब मोहम्मद अख्तर साकीर चोपदार आदि शामिल थे

Author