Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,एक शाम मां करणी के नाम धार्मिक गीत संगीत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम कल सोमवार की शाम 5 बजे लाल जी होटल के सामने महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडोटोरियम हॉल में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम प्रायोजक सुनील दत्त नागल,आयोजक किसन जोशी, सहयोगी रामकिशन महाराज कोलासर वाले, बीजेपी नेता शांति देवी चौहान, बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, सैय्यद अख्तर,के.कुमार आहूजा,दलीप गुप्ता, विमल देवड़ा,खनक देवड़ा, शाकिर हुसैन सहित आदि तैयारियां में लगे हैं। भजन कलाकार नारायण बिहाणी, राजेन्द्र बोथरा, गायक कलाकार सुनील दत्त नागल, अनवर अजमेरी,सुनील शादी, राधेश्याम ओझा, रामकिशोर यादव, दिनेश दिवाकर, शैलेन्द्र चौहान, भैंरू, हेमंत पुरोहित, नवीन गोस्वामी,पूनम मीर, सुमन पंवार,दिपीका स्वामी, निहारिका गर्ग, राखी बारासा, वीणा ओझा,मनस्वी चांवरिया, राधिका शर्मा, योगिता भाटी, मंजू गोस्वामी आदि कलाकारों द्वारा माता राणी के फिल्मी गीतों पर आधारित गीतों एवं भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
कार्यक्रम का मंच संचालन इंजिनियर कमलकांत सोनी करेंगे।

Author