Trending Now












बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2021-22 में टिकट चैकिंग पर विषेष ध्यान केन्द्रित कर अभियान चलाये गये, जिससे बिना टिकट यात्रा करने वालो पर अंकुश लगने के साथ-साथ राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2021-22 में बिना टिकट यात्रा करने के 8 लाख 58 हजार से अधिक केस दर्ज कर कुल 43.46 करोड़ रूपये की आय अर्जित की गई, जो कि अभी तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन है।

उŸार पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पष्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विजय शर्मा के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी मण्डलों पर वर्ष पर्यन्त टिकट चैकिंग के सघन अभियान चलाये गये, जिसमें चारों मण्डलों के टिकट चैकिंग से जुडे कर्मचारियों ने विशेष अभियानों में यात्रियों पर बिना टिकट यात्रा के 8,58,865 केस दर्ज कर 43.46 करोड रू. की आय अर्जित की। बिना टिकट यात्रा करने के फलस्वरूप रेल राजस्व प्राप्त करने की दृष्टि से यह उत्तर पश्चिम रेलवे पर अभी तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन है।

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जयपुर मण्डल पर 3,29,434 केस दर्ज कर 16.94 करोड, अजमेर मण्डल पर 2,03,064 केस दर्ज कर 10.82 करोड, बीकानेर मण्डल पर 1,91,029 केस दर्ज कर 9.07 करोड तथा जोधपुर मण्डल पर 1,35,338 केस दर्ज कर 6.63 करोड रूपये की आय अर्जित की है।
रेलवे प्रशासन द्वारा समय-समय पर टिकट चैकिंग अभियान चलाये जाते जिससे लोगों में बिना टिकट यात्रा सहित अन्य अवैधानिक यात्रा के तरीकों पर रोक लगाई जा सकें। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपना उचित टिकट लेकर ही निर्धारित श्रेणी में ही यात्रा करें।

Author