Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान एवं “धर्मपरायण शिक्षाविद विमला देवी आचार्य परिवार” द्वारा समाजसेवी श्री राधेश्याम आचार्य की स्मृति” में शीतला गेट हनुमान मंदिर के पास स्थित”श्री राधेश्याम आचार्य पैलेस में श्री मद भागवत सप्ताह कथा हो रही हे। सद् ग्रहस्थ संत मनुजी महाराज के संरक्षण मे कथा वाचन बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के मुखारविन्द से हो रहा है।आज पांचवे दिवस की कथा करते हुवे मथुरा से भगवान कृष्ण को वसुदेवजी द्वारा गोकुल लेकर जाना, और फिर गोकुल मे भव्य नंदउत्सव के साथ पंडाल मैं बाल गोपाल एवं गोपियों द्वारा नृत्य के साथ गुलाल उड़ाकर उत्सव को मनाया गया।तत्पश्चात श्रीछैल बिहारी जी महाराज द्वारा भगवान की बाल लीलाओं में माखन चोरी लीला,पूतना उद्धार,अघासुर बकासुर षकटभंजन प्रसंग आदि राक्षसों के उद्धार की कथाएं बतलाई गई। फिर कालिया नाग का उद्धार,एवं भगवान द्वारा गाय चराने जाना,व ग्वाल बालों के साथ यज्ञपुरुष पत्नियों के द्वारा प्रेम से गोद में बैठकर भोजन ग्रहण करने की कथा, एवं ब्रह्म ब्रह्मलोक पहुंच कर ब्रह्मा जी के अहंकार और भ्रम को तोड़ने की कथा प्रसंग बालसंत जी द्वारा सुनाए गए।। तत्पश्चात गिरिराज धरण की लीला से इन्द्र के अहंकार को तोडने की कथा बतलायी। गोवर्धन पुजा वृतांत के द्वारा भगवान गिरिराज प्रसंग लीला कथा के अवसर पर विमला देवी आचार्य परिवार द्वारा छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।तत्पश्चात नंदोत्सव बाल ग्वाल गोपिया ने कान्हा की विभिन्न लीलाओं में हुए भगवान गिरिराज धरण के प्रसंग पर भगवान श्री कृष्ण संकीर्तन नाम के साथ में नाचने के साथ-साथ रंग बिरंगी गुलाल से रंग उडाकर नंद उत्सव व गिरिराज प्रसंग कृष्ण नाम संकीर्तन के साथ श्रद्धालुजनों नाच गाकर मनाया गया। शिक्षाविद विमला देवी आचार्य, दुर्गा दास गौकुलप्रसाद मनोजकुमार आचार्य परिवार के द्वारा भागवत व्यास पीठ पर बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के सानिध्य मे मुख्य अतिथि समाजसेवी दैवकिशन गैपाल का बेस्ट धर्म परायण कर्म योगी सम्मान से सम्मानित किया गया देवकिशन गेपाल का सम्मान व का सत्कार साफा पहनाकर कृष्ण नाम दुपट्टा ओढाकर करवाया गया।। उपरोक्त नंदोतसव के अवसर में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे देवकिशन गैपाल ने बाल संत श्रीछैल बिहारी जी महाराज का सिर पर साफा धारण करवा कर आशीर्वाद लिया। भागवत कथा में विशिष्ट अतिथि हरिनारायण जी पुरोहित एवं एडवोकेट सुभाष कुमार खत्री एवं विष्णु दत्त रंगा व हरिकिशन जी जोशी का रहा।। कथा सेवा सहयोग मे समाजसेवी दुर्गा दास कलावती, गौकुलप्रसाद संतोष देवी मनोजकुमार रश्मि आचार्य परिवार,और पत्रकार नृपेन हर्ष पत्रकार हैमन्त देराश्री हरिकिशन नागल दैवकिशन गैपाल नवरत्न धामू, नितेश आसदेव,ओमप्रकाश कुलरिया, सौरभ, नितेश, शिवांन्गी आचार्य, नंदनंदनी पुरोहित आदि अपनी सेवा दे रहे है।”14 अक्टूबर कथा पुर्णाहुति अवसर पर मोहिनी देवी माली परिवार निवास पर संपन्न दिनेश कुमार सुनीता देवी यजमानत्व की पिछली भागवत कथा मे श्रेष्ठ रही झांकी व कार्यकर्ताओं को लड्डू गोपाल भेंट कर पुरष्कृत किया जायेगा।।

Author