Trending Now

हनुमानगढ़। आबकारी विभाग की अवैध नकली शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को संगरिया तहसील के गांव अमरपुरा जालू खाट से आबकारी की टीम ने भारी मात्रा में नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण व सामान सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी उक्त फैक्ट्री गांव  दुकान में संचालित कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर विभागीय टीम ने दबिश दी। आरोपियों के ठिकाने से 200 लीटर स्प्रीट, पव्वा सील्ड पैकिंग मशीन, बड़ी मात्रा में नकली पव्वे, ढक्कन, लेबल इत्यादि बरामद किये है।

Author