Trending Now

बीकानेर,राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर सूचना केंद्र में आयोजित जिला विकास प्रदर्शनी का बुधवार को अनेक लोगों ने अवलोकन किया। जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को दर्शाया गया है। तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन गुरुवार को होगा। पहले दिन मंगलवार को यह प्रदर्शनी लूणकरणसर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कार्यक्रम के दौरान लगाई गई थी। जहां मुख्यमंत्री सहित चिकित्सा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाद्य मंत्री श्री सुमित गोदारा, विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्री ताराचंद सारस्वत और श्री जेठानंद व्यास सहित अन्य लोगों ने अवलोकन किया था। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों के अलावा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की बीकानेर यात्रा के चित्रों, विभागों द्वारा किए गए नवाचारों एवं विभागवार उपलब्धियां दर्शाई गई हैं। इस दौरान जिला विकास पुस्तिका का वितरण भी किया गया। जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई ने बताया कि प्रदर्शनी का अवलोकन करने वालों में महिलाओं के साथ विद्यार्थी भी शामिल रहे।

Author